top of page
खोज करे

Natural Brain boosters

ऐसी जड़ी बूटियां जिनसे दिमाग को कम्प्यूटर से भी तेज बना सकते हैं।


👉🏻जानिये उन जड़ी बूटियों के बारे में..


(1). हल्दी :

हल्दी का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में अचूक औषधि है। कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में पाया है की हल्दी में कुरकुमीन नामक एक रसायन पाया जाता है। जो की हमारे दिमाग को सवस्थ रखता है। और दिमाग की मृत या निष्क्रिय कोशिकाओं को सक्रीय कर दिमाग को तेज बनता है।



(2). शंख पुष्पी :

शंख पुष्पी दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए बढ़िया औषधि है। अगर आप चाहते की आपका दिमाग तेज हो जाये तो आधा चम्मच शंख पुष्पी को एक कप गर्म पानी में मिला कर लें। इसका सेवन करने से रक्त का सही संचार होता है। जिससे याद करने और सिखने की क्षमता बढ़ती है।



(3). दालचीनी :

दालचीनी को हम एक मसाले के रूप में जानते है। लेकिन ये एक जड़ी बूटी भी है। शहद में एक चुटकी दालचीनी का पाउडर डालकर रात को सोने से पहले नियमित रूप से सेवन करें। इससे मानसिक तनाव में राहत मिलती है और दिमाग तेज होता है।



(4). ब्राह्मी :

ब्राह्मी दिमाग को स्वस्थ रखने और तेज करने के उत्तम औषधि में से एक है। इस औषधि का नियमित प्रयोग करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। आधा ब्राह्मी और एक चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से दिमाग तेज होता है।



(5). तुलसी :

तुलसी के बारे में तो सभी लोग जानते है की ये एक एंटीबॉयोटिक जड़ी बूटी है। तुलसी में मौजूद शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट तत्व जो मस्तिष्क और ह्रदय में रक्त के प्रवाह को सही करता है जिससे दिमाग अच्छी तरह कार्य करता है



टिप्पणियां


bottom arrow

DOWNLOAD APK

APK QR.png

CONTACT

+91-98559-60885

+91-98559-70885

Currently we are fully online

FOLLOW

  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Youtube

Design Copyright 2025, Yoga Sadhna Kender Regd. Malerkotla

bottom of page